सलमान खान की स्पाई थ्रिलर 'टाइगर 3' से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की उम्मीद की जा रही थी. मगर क्रिकेट वर्ल्ड कप का साया ऐसा पड़ा कि कमाई में जंप लाने वाले संडे के दिन फिल्म की कमाई और भी ज्यादा गिर गई. फिल्म कमाई तो ठीकठाक कर रही है, लेकिन अभी भी हिट बनने से कोसों दूर है.
भारत के बॉक्स ऑफिस पर, सलमान खान लगातार कई साल से सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते रहे हैं. उनकी जिन फिल्मों को अच्छे रिव्यू नहीं मिले, वह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से बची रही हैं और एवरेज कलेक्शन करती रहीं. मगर कई साल बाद, पहली बार सलमान की किसी फिल्म पर एवरेज बिजनेस न कर पाने का खतरा मंडरा रहा है. सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' पिछले रविवार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दमदार शुरुआत मिली लेकिन बुधवार से इसकी कमाई गिरनी शुरू हो गई. क्रिकेट वर्ल्ड के बड़े मैचों की वजह से थिएटर्स में भीड़ कम होनी शुरू हुई. इस रविवार से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं, जो बताती हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच ने सलमान की फिल्म को भी तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. इस साल की बड़ी फिल्मों में 'टाइगर 3' वो पहली फिल्म बन गई है, जिसकी कमाई में शनिवार के मुकाबले रविवार को बड़ी गिरावट आई. वर्ल्ड कप फाइनल ने 'टाइगर 3' को पहुंचाया तगड़ा नुकसान शनिवार को 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा किया. 7 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ रुपये पहुंच गया. फिल्म ने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से 214 करोड़ और तमिल-तेलुगू के डबिंग वर्जन से 6 करोड़ कमा लिए. शनिवार को फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 18.75 करोड़ रुपये रहा.