Oppo Pad Air 2 कंपनी का नया टैबलेट है. इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस टैबलेट को कंपनी Reno 11 series के स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में बाकी डिटेल.
Oppo Pad Air 2 को 11-इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. साथ ही इस टैबलेट में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इस टैबलेट का डिजाइन OnePlus Pad Go Android टैबलेट जैसा है. (Image- Oppo)