Border 2 Movie Review: साल 1997 में जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' ने देशभक्ति की जो परिभाषा लिखी, वह आज भी हर भारतीय के जहन में जिंदा है. ठीक 29 साल बाद, उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए 'बॉर्डर 2' आज 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई टुकड़ी सरहद पर मोर्चा संभालती नजर आ रही है. फिल्म में पुरानी 'बॉर्डर' वाला फ्लेवर और गहरे इमोशन्स तो हैं, लेकिन क्या यह तकनीक की चकाचौंध के बीच उस 'मिट्टी की सोंधी खुशबू' और सादगी वाले ओरिजिनल टेस्ट को बरकरार रख पाई?
from फ़िल्म रिव्यू News in Hindi, फ़िल्म रिव्यू Latest News, फ़िल्म रिव्यू News https://ift.tt/ylCneWV
https://ift.tt/1fxMway
Border 2 Movie Review: 29 साल पुराना वाला फ्लेवर तो है, लेकिन टेस्ट में कमी
0
January 23, 2026
