Tiger 3 Worldwide Box Office Collection day 6: दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है टाइगर की दहाड़, ये आंकड़ा कर लिया क्रॉस

Tiger 3 Worldwide Box Office Collection day 6: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फैन्स की पसंदीदा जोड़ी है. और, ये दोनों अगर टाइगर के सिक्वेल में दिखें तो समझ लीजिए सोने पर सुहागा. फैन्स का ये प्यार इस जोड़ी की मौजूदा फिल्म टाइगर 3 पर भी उमड़ रहा है.


नई दिल्ली: 

Tiger 3 Worldwide Box Office Collection day 6: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. मनीष शर्मा की डायरेक्टेड इस मूवी को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. वैसे भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फैन्स की पसंदीदा जोड़ी है. और, ये दोनों अगर टाइगर के सिक्वेल में दिखें तो समझ लीजिए सोने पर सुहागा. फैन्स का ये प्यार इस जोड़ी की मौजूदा फिल्म टाइगर 3 पर भी उमड़ रहा है. जिसे देखने के लिए फैन्स टिकट खिड़की पर लाइन लगा रहे हैं. इसके चलते छठे दिन ही फिल्म का कलेक्शन काफी हाई हो चुका है.




टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर 3 की टीम ने एक प्रेस नॉट के जरिए फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 229 करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है. और दुनियाभर से फिल्म को 71 करोड़ रु. का कलेक्शन हासिल हो चुका है. पहले दिन फिल्म की कमाई रही 44.50 करोड़ रु., दूसरे दिन फिल्म की कमाई रही 59.25 रु., तीसरे दिन फिल्म की कमाई रही 44.75रु., चौथे दिन फिल्म की कमाई रही 21.25 करोड़ रु. और पांचवे दिन का कलेक्शन रहा 18.50 रु..

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.